PM Suryoday Yojana V/S PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में क्या अंतर है? 您所在的位置:网站首页 PM SURAYA GHAR PM Suryoday Yojana V/S PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में क्या अंतर है?

PM Suryoday Yojana V/S PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में क्या अंतर है?

2024-05-14 08:31| 来源: 网络整理| 查看: 265

सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की जाती है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुफ्त में बिजली देने के लिए पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के बाद पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना (PM Surya Ghar Yojana) जारी की. इसके बारे में पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल के जरिये इसकी जानकारी. जिसके अंतर्गत 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त में दी जाएगी. सूर्योदय योजना का ऐलान पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद किया था. जिसमें एक करोड़ लोगों को लाभ देने की बात कही गई थी.पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी कि पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के अंतर्गत लोगों को मुफ्त में बिजली देकर फायदा दिया जाएगा. इस ऐलान के बाद लोगों को इस बात का कंफ्यूज है कि सूर्य घर योजना और पीएम सूर्योदय योजना में क्या अंतर है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने बजट भाषण में पीएम सूर्योदय योजना की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि देश के एक करोड़ घरों की छत पर पैनल लगा कर मुफ्त में 300 यूनिट बिजली दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इसके लाभ के बारे में भी बताया था.

पीएम सूर्य घर योजना क्या है ?इस बार पीएम मोदी के ट्वीट में पीएम सूर्योदय योजना का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना लिखा गया. जिसमें प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपये का बजट बनाया. जिसका लक्ष्य एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देना रखा गया है. सरकार लोगों पर सोलर पैनल की लागत का बोझ नहीं डालेगी. इसीलिए बड़ा बजट बनाया गया है.

योजना को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी निकायों से लेकर पंचायत को भी अपने क्षेत्र में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

क्या है दोनों योजनाओं में अंतर?पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दोनों एक दूसरे से जुड़ी हुई है. पीएम सूर्योदय योजना में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही गई. वहीं पीएम सूर्य घर योजना में मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है.


【本文地址】

公司简介

联系我们

今日新闻

    推荐新闻

    专题文章
      CopyRight 2018-2019 实验室设备网 版权所有